Headlines
Loading...
IPL 2023 Dream 11 Team Prediction Final Match CSK Vs GT

IPL 2023 Dream 11 Team Prediction Final Match CSK Vs GT

 IPL 2023 Dream 11 Team Prediction Final Match CSK Vs GT


IPL 2023 Final: CSK vs GT Dream11 Prediction in Hindi, Today Captain & Vice Captain, Pitch Report, CHE vs GT Match Prediction

CSK vs GT Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 का फाइनल 28 मई रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2023 Final Match Dream11 Prediction: आईपीएल 2023 की दोनों फाइनलिस्ट टीम चेन्नई और गुजरात रविवार को खिताबी जंग लिए मैदान पर उतरेगी। आईपीएल 2023 का फाइनल दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा।

 CHE vs GT Dream11 Prediction in Hindi: हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुँच चुकी है। जहाँ उसका सामना 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से होना है। एक तरफ गुजरात लगातार दूसरी बार आईपीएल ख़िताब जीतने का सपना देख रही है तो दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की नजर पांचवी बार आईपीएल चैंपियन बनने पर टिकी हुए है।

 मैच- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, आईपीएल 2023 फाइनल

दिन- रविवार, 28 मई 2023

समय- शाम 07:30 बजे, टॉस 07:30 बजे

वेन्यू- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद गुजरात

लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स, CricBuzz और जिओ सिनेमा

CSK vs GT Head to Head

आईपीएल में चेन्नई और गुजरात के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए है जिसमे से 3 में गुजरात और 1 में चेन्नई को जीत मिली है। इस साल इन दोनों टीम के बीच दो मुकाबले खेले गए जिसमे पहले मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई को मात दी तो वही दूसरे मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात को हरा कर आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

CSK vs GT IPL 2023 Final Pitch Report

CSK vs GT Pitch Report : इस साल आईपीएल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ज्यादातर मुकाबले हाई स्कोरिंग वाले हुए है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करना आसान है। लेकिन दूसरी पारी में इस विकेट पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योकि लाइट्स के अंडर नई गेंद स्विंग होनी शुरू हो जाती है। जिसका फायदा तेज गेंदबाज नई गेंद से उठा सकते है।

CHE vs GT Pitch Report Today : जैसा की हमने दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में देखा जहाँ गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 230 से अधिक रन बना दिए थे लेकिन जब मुंबई बैटिंग करने उतरी तो उनके सलामी बल्लेबाज नई गेंद का सामना नहीं कर पाए। आज के फाइनल मुकाबले में भी विकेट से कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। इसलिए जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। वैसे भी फाइनल मुकाबले में बोर्ड्स पर रन रहने से सामने वाली टीम पर दबाव रहता है। अगर इस पिच पर औसत स्कोर की बात करे तो इस सीजन औसत स्कोर 180 अधिक ही रहा है।



CSK vs GT IPL 2023 Final Top Players

रूतुराज गायकवाड़: इस सीजन चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ का बल्ला खूब चल रहा है और आपको बता दे की गुजरात के खिलाफ रूतुराज गायकवाड़ का बल्ला और भी ज्यादा चलने लगता है। अभी तक गुजरात के खिलाफ खेले गए 4 मुकाबलों में रूतुराज गायकवाड़ के बल्ले से 278 (73, 53, 92, 60) रन निकले है जिसमे चारो पारी में रूतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय पारी खेली है। आज के फैंटसी टीम में रूतुराज गायकवाड़ कप्तान के रूप में एक अच्छा विकल्प हो सकते है।

शुभमन गिल: गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का यह सीजन किसी सपने से कम नहीं है। इस सीजन शुभमन गिल के बल्ले से 3 शतक निकल चुके है। साथ ही आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन भी शुभमन गिल ने ही बनाए है। और सबसे खास बात यह है की शुभमन गिल जब भी नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करने आते है एक अलग ही अंदाज में खेलते है। इसका अनुमान आप इसी से लगा सकते है की इस सीजन शुभमन गिल ने मोदी स्टेडियम की पिच पर 2 शतकीय पारी खेली है। अगर आप चाहे तो शुभमन गिल को ड्रीम11 के ग्रांड लीग में कप्तान बना सकते है।

मोहम्मद शमी: गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीजन अपनी गेंदबाजी से कहर मचा रहे है। मोहम्मद शमी ने 16 मैच में 28 विकेट लिए है और पर्पल कैप अपने नाम किया है। नई गेंद से मोहम्मद शमी और भी खतरनाक साबित होते है। फैंटसी टीम में मोहम्मद शमी उपकप्तान के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

 चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रूतुराज गायकवाड़डेवॉन कॉनवेअजिंक्य रहाणेअंबाती रायडूशिवम दुबेमोइन अलीरवींद्र जडेजामहेंद्र सिंह धोनी (कप्तान  विकेटकीपर), दीपक चाहरतुषार देशपांडेमहिश तीक्षणा

गुजरात टाइटंस (GT): शुभमन गिलरिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकरहार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलरराहुल तेवतियादासुन शनाकामोहित शर्माराशिद खानमोहम्मद शमीनूर अहमद

0 Comments: